देहरादून ...............आज गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सातवीं पातशाही ) देहरा खास, टी एच डी सी कालोनी साई एन्क्लेव में धन धन श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां पावन प्रकाश बड़ी धूमधाम से मनाया गया है जिसमे श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी (स्त्रि सत्संग) देहरा खास द्वारा शबद " मिट गई धुंध जग चानन होया व "झिम झिम बरसे अमृत धार गुरु नानक ने लिया अवतार गायन किया उपरांत हजूरी रागी जथ्था भाई विजय सिंह द्वारा शबद " नमस्कार गुरुदेव को सतनाम जिस मन्त्र सुनाया व शवद " किनका ईक जिस जीह वसावे ताकि महिमा गनी न आवे का गायन किया गया है उपरांत बेबे नानकी जथ्था द्वारा शबद " हो वारि मुख फेर पियारे करवट दे मोको काहे को मारे का गायन किया गया है उपरांत ज्ञानी शमशेर सिंह जी गुरुद्वारा पटेल नगर देहरादून द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के जीवन बारे इतिहास बताकर संगतो को निहाल किया गया ।और इसके बाद भाई गुरदियाल सिंह जी व उनके साथियो द्वारा शबद " धर्मा दे थान्डे दरबार तुझ बिन सुरत करें को मेरी दर्शन दीजे खोल किवार" का गायन किया गया । इस अवसर पर गुरुद्वारा के प्रधान एच एस कालरा जी ने गुरु नानक के उपदेशो को बताया व गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सदस्यो मे श्री परवीन मल्होत्रा महा सचिव, सरदार अजीत सिंह जी खज़ानची, सरदार नरेश सिह जी , श्री विजय खुराना जी, सरदार मेजर सिंह जी , आदि मौजुद थे जिन्होने गुरु घर की सेवा मै योगदान दिया। इस मोके पर सरदार नरिंदेर पाल सिंह जी ने बढ चड कर गुरु घर की सेवा की। समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया ।
आज गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सातवीं पातशाही ) देहरा खास, टी एच डी सी कालोनी साई एन्क्लेव में धन धन श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां पावन प्रकाश बड़ी धूमधाम से मनाया गया है