बैंक लोन और भूमि को लेकर देहरादून में हो रहा मंथन

पहाड़ पर सोलर प्लांट लगाने में बैंक लोन और भूमि को लेकर आ रही दिक्कतों के समाधान को लेकर आज शुक्रवार को देहरादून में मंथन हो रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर आयोजित होने वाले इस शिविर में उद्योग, राजस्व के अधिकारी और बैंकों के मैनेजर प्रस्तुतिकरण दे रहे हैं। कार्यशाला में सभी विकास कर्ताओं को भी बुलाया गया है। वे मौके पर ही अपनी समस्याओं को उठाएंगे और संबंधित अधिकारी उन्हें समाधान सुझाएंगे। ऐसी ही एक कार्यशाला 28 जनवरी को हल्द्वानी में भी होगी।


 

उरेडा के निदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने इस संबंध में सभी चयनित विकास कर्ताओं को कार्यशाला में आने का न्योता दिया है। यह ऋण जागरूकता शिविर जीएमएस रोड स्थित एक होटल में सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। सबसे पहले उरेडा की ओर से पहाड़ में सोलर योजना को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया गया। उसके बाद उद्योग विभाग की ओर से जानकारी दी गई। उद्योग विभाग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग नीति के तहत दिए जाने वाले लाभ के बारे में बताया गया। यूपीसीएल की ओर से भी प्रस्तुतिकरण दिया गया। निगम के अधिकारी ने सोलर प्लांट की विद्युत लाइन को ग्रिड से जोड़ने के बारे में जानकारी दी। 

राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी शिविर में बुलाया गया है। उनसे विकासकर्ताओं ने प्लांट के लिए भूमि संबंधी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद अलग-अलग बैंकों के अधिकारियों ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। शिविर में प्लांट लगाने के लिए ऋण उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर ही विकासकर्ता अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं।