नवी मुंबई में कौथिग का भव्य आयोजन आज से, हरिद्वार महाकुंभ को समर्पित है थीम
प्रवासी उत्तराखंडियों के सामाजिक संगठन कौथिग फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाले कौथिग का शुभारंभ इस बार आज से होने जा रहा है। नवी मुंबई के नेरूल स्थित रामलीला मैदान में कौथिग का आयोजन 10 दिनों तक होगा। कौथिग को इस बार हरिद्वार महाकुंभ को समर्पित किया गया है। अमर उजाला गत वर्षों की भांति इस बार भी कौथिग-2020 में मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।  


 

उद्घाटन समारोह शाम 4 बजे होगा। जिसमें उत्तराखंड से आए अतिथि व प्रवासी समाज के उद्योगपति, फिल्म सितारे व समाजसेवी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर मां नंदा राजजात की झांकी छलिया कलाकारों के दल के साथ नेरूल के प्रमुख मार्गों से होते हुए कौथिग प्रांगण पहुंचेगी। मुंबई कौथिग का यह 13वां वर्ष है। कौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष हीरा सिंह भाकुनी ने बताया कि 24 जनवरी से 2 फरवरी तक यह 10 दिवसीय आयोजन रोज शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा।
 

फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष सुशील कुमार जोशी ने बताया कि मुंबई कौथिग ने पिछले 12 सालों की सांस्कृतिक यात्रा में उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति नई उमंग पैदा कर सांस्कृतिक विरासत को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं फाउंडेशन के संस्थापक केशर सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछली बार कौथिग मंच मां नंदा को समार्पित किया गया था और इस बार कौथिग 2020 को हरिद्वार महाकुंभ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी कौथिग का आयोजन भव्य होगा।